जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 01अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 28.08.2025 को थाना कालिंजर पुलिस गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौगवां में एक युवक खेत में बनी अपनी झोपडी में तमंचा के साथ मौजूद है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबन्दी कर युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में कालिंजर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment