मुजफ्फरनगर। शहर को स्वच्छ और गार्बेज फ्री बनाने की दिशा में नगरपालिका परिषद् ने अहम कदम उठाते हुए छह बड़े कूड़ा डलावघरों को बंद करा दिया है। इसके लिए करीब 1.54 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गये पाँच मोबाइल कॉम्पेक्टर जनता को समर्पित किए गए हैं। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व ईओ नगर पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था परखने के बाद इन कम्पैक्टरों का फीता काटकर उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए कॉम्पेक्टरों के माध्यम से वार्डों से निकलने वाला कचरा सीधे उनमें डाला जाएगा, जिससे शहर की गलियों में गंदगी और बदबू से निजात मिलेगी। राजवाहा रोड श्मशान घाट, नई मंडी गेट नंबर तीन, भोपा पुल के नीचे, शाकुन्तलम आवास विकास, सरकूलर रोड और आर्य समाज रोड के डलावघर बंद किए गए हैं। इसके अलावा भाजपा कार्यालय के पास गांधी नगर डलावघर पर भी एक कम्पैक्टर लगाया गया है। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस इन मोबाइल कॉम्पेक्टरों से शहर को कचरा और गंदगी से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने अपील की कि लोग घर का कचरा समय पर वार्डों में पहुंच रही गाड़ियों को ही दें और सड़कों पर कचरा न फेंकें। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि अब तक 12 गार्बेज प्वाइंट बंद किए जा चुके हैं और जल्द शेष बड़े डलावघर भी समाप्त कर दिए जाएंगे। इस अवसर पर सभासदों सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, जेएस एनवायरो सर्विसेज के प्रोजेक्ट मैनेजर नितेश चौधरी और अन्य लोग मौजूद रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Saturday, August 23, 2025
Home
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर होगा गार्बेज फ्री: छह बड़े डलावघर बंद, पाँच मोबाइल कॉम्पेक्टर जनता को समर्पित
मुजफ्फरनगर होगा गार्बेज फ्री: छह बड़े डलावघर बंद, पाँच मोबाइल कॉम्पेक्टर जनता को समर्पित
Tags
# मुजफ्फरनगर

About 24CrimeNews
मुजफ्फरनगर
Labels
मुजफ्फरनगर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment