मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

मुजफ्फरनगर में समाधान दिवस, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश




मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत थाना छपार पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देश भूषण ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए गए। समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर, थानाध्यक्ष छपार गजेन्द्र सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here