सहारनपुर - निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर और जागरूकता रैली - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 23, 2025

सहारनपुर - निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान शिविर और जागरूकता रैली


 



सहारनपुर ,संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 23 अगस्त को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ ब्रांच मुखी राजीव कुमार और संचालक सुनील कुमार ने सेवादल को हरी झंडी दिखाकर किया।

राजीव कुमार ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित जी के आशीर्वाद से 24 अगस्त को ब्रांच सबदलपुर कुम्हारहेड़ा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एस.बी.डी. जिला चिकित्सालय सहारनपुर की ब्लड बैंक टीम रक्त संग्रह करेगी।

संचालक सुनील कुमार ने कहा कि निरंकारी सेवादल के सदस्यों ने कुम्हारहेड़ा, ऊनाली, नगला खेड़ी, इस्माइलपुर, मिर्जापुर, अलीपुरा, सबदलपुर, रेडी मलकपुर, छिदबना, कृष्णनी, नवादा, पीर माजरा, रत्ना खेड़ी, वितिया, बिडवी, नगला खारी, ककराला, जगेहता और बांन्दुखेही समेत कई गांवों में जनजागरूक अभियान चलाया, जो जनकल्याण के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा का उदाहरण है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here