चंदौसी जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कृष्ण शोभायात्रा का आयोजन श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ के तत्वावधान में - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, August 17, 2025

चंदौसी जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कृष्ण शोभायात्रा का आयोजन श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ के तत्वावधान में


 चंदौसी



मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा का आयोजन श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ के द्वारा किया गया। इस शोभायात्रा का शुभारंभ पालिका अध्यक्षा श्रीमती लता वार्ष्णेय,अखिलेश कुमार खिलाड़ी,पवन कुमार गुप्ता,अमोद गुप्ता,बाबू फूल प्रकाश, मौसम गुप्ता,कपिल गुप्ताOLF,अंशुल टनाटन, राहुल टनाटन,द्वारा महा आरती के साथ किया गया। शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण शोभायात्रा में भगवान कृष्ण का फूलडोल, मटकी फोड़ना,पालने में लड्डू गोपाल,राधा कृष्ण का बाल स्वरूप, वार्ष्णेय कुलभूषण श्री अकुर जी महाराज,काली माँ का खेलता स्वरूप आकर्षक झांकियां शामिल थीं, 


जिसमें भक्तों ने भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबकर भजन कीर्तन किया पालिका अध्यक्षा श्रीमती लता वार्ष्णेय ने कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने सभी से भगवान कृष्ण के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संघ के प्रधान विवेक चौधरी,महामंत्री निर्झर गुप्ता, कोषाध्यक्ष मयंक वार्ष्णेय, देवेश नाथ वार्ष्णेय, तुषार वार्ष्णेय क्रिस्टल, वैभव गुप्ता, मोहित वार्ष्णेय, अभिनव वार्ष्णेय,नितिन वार्ष्णेय,आदि का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here