बांदा, हर-घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 5, 2025

बांदा, हर-घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक सम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में महर्षि बाम देव कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में 02 से 15 अगस्त, 2025 तक चलने वाले हर-घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर घर पर सम्मानपूर्वक तिरंगा झण्डा लगाया जाए। साथ ही तिरंगा लगाते समय सेल्फी लेकर निर्धारित पोर्टल www.harghartiranga.comपर अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए।  उन्होंने जागरूकता अभियान चलाकर तिरंगे झण्डे के मान-सम्मान व नियमों के पालन हेतु लोगों को प्रेरित करने को कहा। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को चिन्हित स्थानों पर झण्डा लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


तीन चरणों में चलेगा अभियान: 🔶 प्रथम चरण (02–08 अगस्त): स्कूलों की दीवारों को तिरंगा थीम से सजाना

तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता  तिरंगा राखी निर्माण व सैनिकों/पुलिसकर्मियों को भेजना  सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा रंगों से सजावट महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा राखी निर्माण 🔶 द्वितीय चरण (09–12 अगस्त): तिरंगा महोत्सव के रूप में आयोजन  तिरंगा मेला, प्रदर्शनी और म्यूजिकल कॉन्सर्ट  सूचना विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार  

🔶 तृतीय चरण (13–15 अगस्त): शासकीय भवनों, शिक्षण संस्थानों, होटलों, अमृत सरोवरों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण  तिरंगे की प्रकाश व्यवस्था  तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करना अन्य महत्वपूर्ण निर्देश: सभी विभाग 06 अगस्त तक डे-वाइज कार्ययोजना उपलब्ध कराएं खादी के तिरंगे झण्डों का ही उपयोग किया जाए पेट्रोल पंपों पर तिरंगा लाइटिंग, राजकीय दृष्टिबाधित विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में वृक्षारोपण भी किया जाए शहरी क्षेत्रों में सभासद व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों की सहायता से तिरंगा लगाने की व्यवस्था 

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री कुमार धर्मेन्द्र, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर ,खण्ड विकास अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here