जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा यह घटना बबेरू ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत उमराहनी की है यहां पर आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति अपनी टीम के साथ जब गौशाला में पहुंचे और देखा की गौशाला में खाने वाली चरही पूर्ण रूप से खाली थी उसमें गोबर पड़ा हुआ था और गोवंश भूख के कारण जमीन चाट रहे थे आगे गौशाला कर्मचारियों से कहा गया कि आप भूसा अभी डालो लेकिन उसने कहा कि हम शाम के डालेंगे और वहां पर देखा गया कि सिर्फ लगभग 10 झाल भूसा रखा हुआ था
इसी कड़ी में आगे ग्राम पंचायत पून में देखा गया कि गोवंशों को स्वास्थ्य केंद्र में अंदर रखा गया जो की पानी के अंदर आधे ज्यादा गोवंश फंसे हुए थे और देखा गया कि वहां पर एक भी कर्मचारी नहीं मिला गौशाला के बाहर ताला लगा हुआ था
ऐसी घटना ही बबेरू ग्रामीण की गौशाला में बंद 16 गोवंश जो की तस्करी करने वालों से पकड़ा गया था वहां पर भी ऐसा देखा किया कि बाहर से ताला लगा हुआ था गौशाला में वहां पर कोई कर्मचारी नहीं था वैसा प्रतीत होता है कि उनके भोजन की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई बबेरू ब्लॉक के अंतर्गत अधिकतर गौशालयों की हालत खराब है
No comments:
Post a Comment