बाँदा जनपद के तिंदवारी पीएचसी में सफाई कर्मी बना डॉक्टर - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 22, 2025

बाँदा जनपद के तिंदवारी पीएचसी में सफाई कर्मी बना डॉक्टर

पीएचसी में तैनात अधीक्षक बेधड़क अपना निजी अस्पताल चला रहे है

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए साफ तौर पर ये निर्देश पुरे प्रदेश में दिए गए थे कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी पर बाँदा जनपद के तिंदवारी पीएचसी में मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ती साफ तौर पर देखी जा सकती है जहाँ सफाई कर्मी और कंपाउंडर मिलकर पीएचसी को संचालित कर रहे हैं सफाईकर्मी मुन्नीलाल द्वारा मरीजो को इंजेक्शन लगाया जा रहा है तो वही कंपाउंडर द्वारा बेधड़क बाहर की दवा और जांच लिखी जा रही है वही पीएचसी इंचार्ज डॉक्टर का एक ऑडियो आता है जिसमे वो साफ तौर पर कहते दिख रहे है कि हमारे सफाईकर्मी और कंपाउंडर झोलाछाप डॉक्टरों से बेहतर इलाज करते है जब मामले की जानकारी डॉ विजेंदर सिंह सीएमओ बांदा को दी गई तो इनका कहना है


 कि मामले का सज्ञान लेते हुए जांच करवाने की बात कही है। जनपद के तिंदवारी ब्लॉक स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सफाई कर्मी और कंपाउंडर द्वारा ही पीएचसी को संचालित की जा रही है पीएचसी में तैनात डॉक्टर बेधड़क अपना निजी अस्पताल चला रहे है योगिराज में डॉक्टर के हौसले इस कदर बुलन्द है कि ड्यूटी के समय की अपने निजी अस्पताल में बैठते है 

और पीएचसी झांकने तक नही जाते वहाँ के स्थानीय लोगो का कहना है कि डॉक्टर साहब आते ही नही है साथ ही जब गंभीर बीमार लोगो जो ईलाज के लिए अस्पताल लाओ तो सफाई कर्मी और कंपाउंडर मिलाकर उसका ईलाज करते है इसी दौरान मामूली बीमारी में भी कंपाउंडर।द्वारा बाहर की जांच और दवा लिख।

दी जाती है इंजेक्शन सफाई कर्मी के द्वारा सभी मरीजो को लगाया जाता है इस संबंध।में जब पीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सबरजीत पटेल से बात की गई तो उलटा बात करने वाले को सबक सिखाते हुए बताया कि हमारे सफाई कर्मी और कंपाउंडर झोलाछाप डॉक्टरों से बेहतर इलाज करते है और हमारे विभाग को सभी जानकारी है जिसका ऑडियो सोसल मीडिया पर वायरल है इस मामले में जब मुख्य चिकित्साधिकारी से बात।

की गई तो वो इस मामले में बिल्कुल अनजान बनते हुए बताया कि मामला सज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी कें खिलाफ़ शख्त कदम उठाया जायेगा ऐसे में एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अस्पतालों के औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य।सेवा सुधारने पर जुटे हुए है वही दूसरी तरफ पीएचसी सफाई कर्मी।द्वारा।संचालित।की जा रही है अब ये देखने वाली बात।होगी कि जनपद की स्वाथ्य।सेवाएं कब गरीब मरीजो का ढंग।से इलाज कर पायेगी।





 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here