नगर पालिका परिषद बाँदा ’’हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’’अर्थात ’’स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ’’ - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 15, 2025

नगर पालिका परिषद बाँदा ’’हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता’’अर्थात ’’स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ’’


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
 


आज दिनांक 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा0 मुख्य मंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अर्थात स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के साथ मनाये जाने का संदेश अपने उद्बोधन में दिया गया। इसी थीम पर आधारित स्वतंत्रता दिवस को स्वच्छता के त्यौहार के रूप में नगर पालिका परिषद् बांदा द्वारा मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के 79वीं वर्षगांठ पर नगर पालिका परिषद बांदा के प्रांगण में मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बांदा श्रीमती मालती गुप्ता बासू जी एवं अधिशाषी अधिकारी श्री श्रीचन्द जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। 



तत्पश्चात उपस्थित सम्मानित सभासदगण एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूती देने वाले अमरवीर सपूतो एवं स्वतंत्रता सेनानियों को अपने अभिभाषण के द्वारा श्रधांजली अर्पित की गयी एवं उनके बलीदान को याद करते हुये महापुरूषों के जीवन से शिक्षा ग्रहण करने का आवाहन किया गया। तत्पश्चात नगर पालिका सभागार में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें दिनांक 02.08.2025 से 15.08.2025 तक आयोजित तिरंगा अभियान के दौरान चैराहों पर सुन्दर रंगोली के आलेखन पर श्री छोटेलाल का0सफाई नायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 


एवं भारत सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को सरकारी योजना से अच्छादित करने हेतु हर परिवार की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री हरिओम का0सफाई नायक द्वारा 172 फैमिली आई0डी0 बनये जाने पर प्रथम स्थान, श्री महेन्द्र कुमार का0सफाई नायक द्वारा 166 फैमिली आई0डी0 बनाये जाने पर द्वितीय एवं श्री लखनलाल का0सफाई नायक द्वारा 109 फैमिली आई0डी0 बनाये जाने पर  तृतीय स्थान पर उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु मा0 अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अंकित गुप्ता बासू जी एवं अधिशाषी अधिकारी श्री श्रीचन्द जी द्वारा सील्ड प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी उपस्थित नगर के सभी सम्मानित सभासदगण एवं सम्मानित नागरिको सहित नगर पालिका के अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा सभी का आधार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here