बांदा,- न्यायालय परिसर में तिरंगे की शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, August 15, 2025

बांदा,- न्यायालय परिसर में तिरंगे की शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 




माननीय जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह प्रथम ने आज न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं तथा न्यायालय के समस्त कर्मचारियों ने देशभक्ति के उल्लास में एकत्र होकर तिरंगे को सलामी दी। सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) डॉ. विकास श्रीवास्तव एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। डॉ. श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूतों को स्मरण करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, यह उन वीर बलिदानों का स्मरण है जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई। तिरंगा हमें सदैव एकता, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है।” कर्मचारी संगठन के पूर्व सचिव श्री रोआब आलम ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी  मुन्‍नीलाल तथा प्रशासनिक सहायक श्री जितेंद्र कुमार ने भी कर्मचारियों में उत्साह और राष्ट्रप्रेम का संचार किया। मनोज जैन, प्रेम बाबू, , नाज़िर शिवम आर्य, श्री अमित गुप्ता ने तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तिरंगा केवल देश की आन-बान-शान ही नहीं, बल्कि एकता, साहस और बलिदान का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने कहा कि “स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें।” राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ और पूरा न्यायालय परिसर देशभक्ति के गीतों और तिरंगे की शान से गूंज उठा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here