बुढाना
बुढाना। क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा PDA पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षा संयुक्त रूप से विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान व राकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से की वहीं पंचायत का संचालन जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान कस्बे में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। इस पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के तीन नगर पंचायत मेंबरो ने आज जिला अध्यक्ष जिया चौधरी के नेतृत्व में सपा की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें भारतीय जनता पार्टी केवार्ड नंबर 13 के सभासद इमरान कुरेशी, वार्ड 12 के सभासद राकेश कुमार, वार्ड नंबर 14 के सभासद राशिद कुरैशी, वार्ड 3 से आम आदमी पार्टी से नगर पंचायत मेंबर सलीम के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 से बालू कुरैशी ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। जिससे कस्बे की राजनीति में एक नया मोड आज देखने को मिला है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सांसद हरेंद्र मलिक ,विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, विधानसभा कोषाध्यक्ष सतेंद्र पाल, सपा नगर अध्यक्ष ताज जिया नंबरदार, शाहज़ेब एडवोकेट, विनय पाल प्रमुख, दीप्ति पाल, अखिलेश कटियार, नवाब इम्तियाज, हारून अली सिद्दीकी, मौलाना नजर, सपा नगर अध्यक्ष शाहपुर जुलफुक्कार अहमद, जिला महामंत्री गोल्डी अहलावत, पूजा अंबेडकर, प्रदेश सचिव इलम सिंह गुर्जर, नौशाद अली, ठाकुर सुखपाल सिंह, ठाकुर चंद्रपाल कुरथल, जिया चौधरी, डॉ इनाम गो सेवा संघ के प्रदेश सचिव , मुर्तजा चौधरी गो रक्षा सेवा संघ के प्रदेश महासचिव, बॉबी त्यागी महानगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment