नोएडा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग करेंगे एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

नोएडा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संग करेंगे एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन




नोएडा में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक महत्वपूर्ण दौरे पर आएंगे. यह दौरा सुरक्षा और औद्योगिक विकास के लिहाज से खास माना जा रहा है.दोनों नेता नोएडा के सेक्टर-81 में स्थित राफी मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण करेंगे, जो देश में एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में तेजी से उभर रही है. इसके साथ ही CM योगी आयोजित कार्यक्रम में राजनाथ सिंह के साथ एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन करेंगे.


रक्षा और औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर

यह कंपनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में इस्तेमाल हुए ड्रोन बनाने वाली प्रमुख यूनिट है, जिसने भारतीय रक्षा प्रणाली को मजबूत किया. साथ ही, यह यूनिट ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों के तहत अत्याधुनिक ड्रोन और एयरोस्पेस उपकरण विकसित कर रही है. यह पहल देश के रक्षा और औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है.


दौरे का समय और सुरक्षा व्यवस्था

रक्षा मंत्री का दौरा दोपहर लगभग 3 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. CM योगी और राजनाथ सिंह यहां लगभग 3 से 4 घंटे रहेंगे और तकनीकी क्षमता, उत्पादन प्रक्रिया का गहन अवलोकन करेंगे. सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सेक्टर-80 में एक अस्थाई हेलीपैड भी बनाया गया है ताकि वीवीआईपी आने-जाने में कोई समस्या न हो.


औद्योगिक विकास और भविष्य की संभावनाएं

इस दौरे को उत्तर प्रदेश और पूरे भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला माना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निवेश और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इस दौरे से राज्य को डिफेंस हब बनाने में मदद मिलेगी, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत होगी. यह दौरा न केवल सुरक्षा के लिहाज से, बल्कि औद्योगिक विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम है जो प्रदेश और देश दोनों के लिए लाभकारी साबित होगा.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here