नई दिल्ली के चिड़ियाघर ZOO में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आने के बाद 30 अगस्त 2025 से इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। यह कदम चिड़ियाघर में पेंटेड स्टार्क की मौत के बाद उठाया गया, जिसकी जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने सभी पक्षियों की लगातार निगरानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही संक्रमित पक्षियों को अलग करने, चिड़ियाघर परिसर की नियमित सैनेटाइजेशन और अन्य जरूरी सावधानियों पर भी जोर दिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है और हालात सामान्य होने के बाद ही दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Saturday, August 30, 2025
दिल्ली ZOO में फैला बर्ड फ्लू, दर्शकों की एंट्री पर रोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment