पाकिस्तान देशभर में कई अहम हवाई मार्गों को अस्थायी रूप से बंद करने का नोटम (NOTAM) भी जारी किया गया है. इस कदम से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान किसी बड़े मिसाइल परीक्षण या एयर-डिफेंस सैन्य अभ्यास की तैयारी कर रहा है.यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत ने हाल ही में अपनी अग्नि-5 इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. जब भारत ने अपनी स्वदेशी मिसाइल प्रोग्राम की सफलता का जश्न मनाया, तो पाकिस्तान का आसमान बंद करने का फैसला उसकी असुरक्षा और घबराहट भरी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.
सेंट्रल सेक्शन पर पाबंदी
पाकिस्तान ने घोषणा की है कि 22 अगस्त 2025 को सुबह 00:00 बजे से 02:30 बजे (UTC) तक इस्लामाबाद और नियंत्रण रेखा (LoC) के आसपास का हवाई क्षेत्र बंद रहेगा. इस दौरान नागरिक हवाई यातायात को इन मार्गों से गुजरने की अनुमति नहीं होगी.
साउदर्न सेक्शन में भी बंदिशें
दक्षिणी हिस्से में लाहौर से लेकर रहिमयार खान, कराची और ग्वादर तक कई अहम हवाई मार्ग 26 अगस्त 2025 को 00:30 बजे (UTC) तक बंद रहेंगे. इस पाबंदी का असर भारत से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक और अरब सागर के ऊपर उड़ने वाले विमानों पर भी पड़ेगा.सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की ओर से उठाया गया यह कदम किसी संभावित मिसाइल परीक्षण या एयर-डिफेंस से जुड़े अभ्यास का हिस्सा हो सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर के समय भी लगी थी पाबंदी
इससे पहले 23 अप्रैल को, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान ने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगाया था. 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमले किए, जिनका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों देशों के बीच 4 दिन तक संघर्ष चला, जिसके बाद सीजफायर हुआ. हालांकि पाकिस्तान ने अब तक अपने हवाई क्षेत्र से पाबंदी नहीं हटाई है. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस फैसले से पाकिस्तान को दो महीने में करीब 4.10 अरब पाकिस्तानी रुपये का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 24 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच यह नुकसान हुआ.
No comments:
Post a Comment