जौनपुर कमिश्नरेट थाना दशाश्वमेध चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

जौनपुर कमिश्नरेट थाना दशाश्वमेध चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 





वाराणसी। कमिश्नरेट में प्रकाश सिंह चौहान अपने कार्यकाल के दौरान अपने-अपने कर्तव्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया हैं, तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराध अनावरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विभिन्न सनसनीखेज अपराधों के समय पर अनावरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और सबसे बड़ी बात यह है की जिस थाने पर या चौकी पर रहे हैं अपने कर्तव्यों निर्वहन करते हुए पुलिस विभाग में या जनमानस के बीच विश्वास रहां है।











आज भी जिस क्षेत्र, व गांव शहर में रहकर अपनी ड्यूटी व जनमानस के बीच प्यार के साथ समस्या का निवारण व समझौता कराने में बड़ी अच्छी भूमिका रही है, सूत्रों के बताए हुए जुबानी बात मिलती है ऐसे पुलिस विभाग में पहला व्यक्ति मिला जो गरीबों के भी मसीहा भी माने जाते हैं,सूत्र ने यह भी बताया ऐसे पुलिस विभाग के लोगों को सीख मिलने की जरूरत है, जिसके कारण आम जनमानस के बीच पुलिस के ऊपर विश्वास बढा़ है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here