सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेशानुसार जनपद में संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। गठित निरीक्षण दल ने एक साथ कई केन्द्रों पर पहुँचकर पंजीकरण दस्तावेजों से लेकर भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में जीवन ज्योति (मेघ छप्पर), लाइफ केयर नशा मुक्ति केन्द्र (मेघ छप्पर एवं शहाजहांपुर), लक्ष्य नशा मुक्ति केन्द्र (शहाजहांपुर), प्रयास नशा मुक्ति केन्द्र (इस्माइलपुर), जीवन रक्षक (अम्बाला रोड), जीवन दान फाउंडेशन (सड़क दूधली) एवं जीवन का एहसास (सड़क दूधली) शामिल रहे। निरीक्षण दल में स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी एनसीडी सेल श्रीमती शिवांका गौड़, प्राभकारी निरीक्षक नकुड़ संजीव कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक बेहट विकास यादव, आबकारी निरीक्षक राजकमल, औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह तथा क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी श्री उपदेश कुमार अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। दल द्वारा की गई जांच में अधिकांश केन्द्रों की स्थिति बेहद खराब पाई गई। मरीजों के लिए साफ-सफाई व स्वच्छता का अभाव, पर्याप्त बेड, शौचालय और स्नानघर की कमी, वातानुकूलन की सुविधा न होना, क्षमता से अधिक मरीजों को भर्ती करना, रसोईघर में गंदगी, चिकित्सक या प्रशिक्षित स्टाफ का न होना गंभीर खामियों के रूप में दर्ज की गईं। साथ ही केन्द्रों द्वारा सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराना, अभिलेखों का सही रख-रखाव न होना, आपातकालीन निकास मार्ग व अग्निशमन व्यवस्था का अभाव भी उजागर हुआ। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार विशेष रूप से जीवन ज्योति, लाइफ केयर (मेघ छप्पर व शहाजहांपुर), लक्ष्य (शहाजहांपुर), प्रयास (इस्माइलपुर) एवं जीवन रक्षक (अम्बाला रोड) नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Thursday, August 21, 2025
Home
सहारनपुर
जिलाधिकारी ने किया नशा मुक्ति केन्द्रों का औचक निरीक्षण, पाया गया अव्यवस्थाओं का अंबार डीएम के आदेश पर निरीक्षण दल की कार्रवाई
जिलाधिकारी ने किया नशा मुक्ति केन्द्रों का औचक निरीक्षण, पाया गया अव्यवस्थाओं का अंबार डीएम के आदेश पर निरीक्षण दल की कार्रवाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here

No comments:
Post a Comment