सहारनपुर। जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का किया गया औचक निरीक्षण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, August 21, 2025

सहारनपुर। जिलाधिकारी द्वारा पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का किया गया औचक निरीक्षण





सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में निर्मित आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, स्पोर्टस रूम एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया  जिसमें व्यवस्थाऐं सन्तोषजनक पायी गयी। उन्होंने लर्निंग बाई डूईंग (एलबीडी) लैब को सक्रिय करनें के निर्देश दिये। उन्होने स्कूल परिसर के आस-पास साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। रसोई घर को स्वच्छता से रखा जाए तथा मानक के अनुसार गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कक्षा में उपस्थित बच्चों से बात की तथा उनका मनोबल बढाया। विद्यालय में द्विमंजलीय कक्षा-कक्ष (एसीआर) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें निर्माण कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी  जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए उपलब्ध इन्डोर एवं आउटडोर खेलों के लिए रखी सामग्री को देखा। खेलों के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ाने के लिए कहा। उन्होने कम्प्यूटर के रख-रखाव एवं रासायनिक लैब में रखे कैमिकल को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। विद्यालय प्रागंण में अवस्थित जर्जर भवन को वृहद-मरम्मत करने के लियें सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहारनपुर को निर्देशित किया गया। विद्यालय में सौन्दर्गीकरण कार्य, विद्यालय की दीवारों पर पेंटिग कराने, विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में वृद्धि करनें हेतु प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया। विद्यालय भवन के बाहर नाले को ढकनें हेतु ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश शर्मा एव खण्ड शिक्षा अधिकारी पुवांरका श्री जितेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता गा. अभि. विभाग, ग्राम प्रधान कैलाशपुर, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here