दिल्ली - ग्रामीण बैंकों के राष्ट्रीय संगठन ज्वाइंट फोरम ऑफ आरआरबी यूनियंस के संयुक्त आह्वान पर भारत सरकार द्वारा ग्रामीण बैंकों में आईपीओ लाने के विरोध में आज दिनांक 19 अगस्त 2025 को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरने का वृहद आयोजन आहूत किया गया । जिसमें ग्रामीण बैंक में कार्यरत सभी यूनियनों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस धरने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस से उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी एसोसिएशन के महामंत्री सुशील शर्मा अध्यक्ष संजीव कुमार विश्नावत ,आकाश परमार, राजीव कुमार आर्य , संजय कुमार गौतम ,ओम प्रकाश और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक स्टाफ एसोसियेशन के महामंत्री निशांत वार्ष्णेय अध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा कोषाध्यक्ष नरेश कुमार , चंद्रकांत मथुरा से रजत चौधरी और अभिषेक चौधरी सहित अनेक बैंक कर्मचारियो ने भाग लिया । इस धरना प्रदर्शन में देश के सभी 28 ग्रामीण बैंकों से पधारे हुए हजारों की संख्या में कर्मचारियो ने सरकार के आईपीओ लाने के इस कदम की भर्त्सना की । इस सभा को महाराष्ट्र , केरल , राजस्थान सहित अनेक राज्यों के सुप्रिया सुले सहित एक दर्जन से अधिक सांसदों और पूर्व मंत्रियों ने इस सभा में आए बैंक कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया और संसद में ग्रामीण बैंक में आईपीओ लाने के भरपूर विरोध का आश्वाशन दिया।
No comments:
Post a Comment