जापानः मोदी को गिफ्ट में मिली दारुमा गुड़िया, भारत से इसका खास नाता - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, August 30, 2025

जापानः मोदी को गिफ्ट में मिली दारुमा गुड़िया, भारत से इसका खास नाता


 


जापानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान के दौरे पर हैं. 2 दिन के अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी जापान के अपने समकक्ष शिगेरू इशिबा के साथ शिखर वार्ता करेंगे. जापान की आधिकारिक यात्रा के दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दौरे के पहले दिन पीएम को खासतौर पर दारुमा गुड़िया (Daruma Doll) भेंट की गई.दारुम जी मंदिर के मुख्य पुजारी रेवरेंड सेशी हिरोसे ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी को दारुमा गुड़िया भेंट की. दारुमा जापान का एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक और स्मृति चिन्ह है. इसे जेन बौद्ध धर्म के संस्थापक बोधिधर्म के आधार पर बनाया गया है. इस गुड़िया को दृढ़ता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, और अक्सर लक्ष्य तय करने और उसे हासिल करने के लिए इनका उपयोग किया जाता है.इस परंपरा के तहत लक्ष्य निर्धारित होने पर गुड़िया के एक आंख और लक्ष्य प्राप्त होने पर दूसरी आंख में पुताई की जाती है. यह कभी हार नहीं मानने के गुण का भी प्रतीक है. इसका गोल निचला भाग इसे उलटने पर वापस ऊपर उठा देता है, जैसा कि इसके बारे में कहते हैं, “सात बार गिरो, आठ बार उठो.”


दारुमा और भारत से संबंध

दारुमा कांचीपुरम के एक भारतीय भिक्षु बोधिधर्म पर आधारित है, जिन्हें जापान में दारुमा दाइशी (Daruma Daishi) के नाम से जाना जाता है. ऐसा माना जाता है कि बोधिधर्म ने दीवार की ओर मुंह करके, अपने अंगों को मोड़कर, लगातार 9 सालों तक ध्यान किया था. यही कारण है कि दारुमा गुड़िया का आकार अनोखा गोल होता है, जिसमें न तो कोई अंग हैं और न ही कोई आंखें. इस बीच पीएम मोदी ने आज शुक्रवार को टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों योशीहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की. टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बने विवाद के बीच मोदी आज सुबह 2 दिन के दौरे पर जापान पहुंचे. उन्होंने जापान की प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) के अध्यक्ष फुकुशिरो नुकागा से भी मुलाकात की. मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि किशिदा के साथ उनकी शानदार मुलाकात हुई. उन्होंने कहा, वह (किशिदा) हमेशा से भारत और जापान के बीच गहरे संबंधों के प्रबल समर्थक रहे हैं. हमने व्यापार, अहम प्रौद्योगिकियों और मानव संसाधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय साझेदारी की प्रगति पर चर्चा की.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here