रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance Industries AGM 2025) में मुकेश अंबानी ने एक नई कंपनी खोलने का ऐलान किया है। रिलायंस समूह की इस नई कंपनी का नाम ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ होगा।RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, इस नई कंपनी की परिकल्पना चार स्पष्ट उद्देश्यों के साथ की गई है। खास बात है कि इस नई कंपनी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गूगल और मेटा (फेसबुक) के साथ अहम करार किया है। इस मौके पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इस पार्टनरशिप को लेकर खुशी जाहिर की। पहला मकसद: भारत के अगली पीढ़ी के एआई बुनियादी ढाँचे को स्थापित करना। इसके तहत रिलायंस इंटेलिजेंस गीगावाट-लेवल, एआई डेटा केंद्र बनाएगी, जो ग्रीन एनर्जी से संचालित होंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के लिए डिज़ाइन होंगे। जामनगर में गीगावाट-स्तरीय, एआई डेटा सेंटर्स पर काम शुरू हो चुका है। ये सुविधाएं भारत की बढ़ती ज़रूरतों के अनुरूप चरणों में प्रदान की जाएंगी, रिलायंस के न्यू-एनर्जी इकोसिस्टम द्वारा संचालित होंगी, और एआई प्रशिक्षण और अनुमान के लिए विशेष रूप से निर्मित होंगी। दूसरा बड़ा मकसद: वैश्विक साझेदारियों को स्थापित करने के उद्देश्य से रिलायंस इंटेलिजेंस, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेक कंपनियों और ओपन-सोर्स कम्युनिटी को रिलायंस की गहन विशेषज्ञता और कार्यान्वयन क्षमता के साथ, एक साथ लाएगी ताकि लोगों को तकनीक का बेहतर अनुभव मिल सके। तीसरा मकसद: भारत के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का निर्माण, रिलायंस इंटेलिजेंस कंज्यूमर्स, छोटे व्यवसायों और उद्यमों के लिए विश्वसनीय, उपयोग में आसान एआई सेवाएं और शिक्षा, हेल्थ सर्विसेज और कृषि जैसे राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों के लिए बेहतर सॉल्युशन ऑफर करना है। ये सेवाएँ बड़े पैमाने पर विश्वसनीय और हर भारतीय के लिए किफायती होंगी। चौथा मकसद: एआई सेक्टर से जुड़े टैलेंट को अवसर देना। मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस इंटेलिजेंस विश्वस्तरीय रिसर्चर, इंजीनियर्स, डिज़ाइनर्स और प्रोडक्ट निर्माताओं के लिए एक मंच तैयार करेगा, ताकि भारत और दुनिया को बेहतर एआई सॉल्युशन मिल सके।”
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Saturday, August 30, 2025
मुकेश अंबानी खोलने जा रहे हैं नई कंपनी, नाम होगा Reliance Intelligence,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here
No comments:
Post a Comment