बांदा बारह वर्षों से लगातार सेरा जिम आम जनता की स्पाइनल मसाज के द्वारा सेहतमंद रखने का काम कर रहा हैं। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 12, 2025

बांदा बारह वर्षों से लगातार सेरा जिम आम जनता की स्पाइनल मसाज के द्वारा सेहतमंद रखने का काम कर रहा हैं।

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



आपको बता दे कि बांदा जनपद में डी एम कालोनी रोड में जी आई सी फील्ड के सामने सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के बगल से ऊपर हाल में सेरा जिम संचालित है। यह सेंटर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 07 बजे से दोपहर एक बजे तक खुला रहता हैं।


इसमें एक बार में 14 व्यक्तियों की उत्तर कोरिया की बनी मास्टर वी 4 मशीन से 40 मिनट थर्मल मसाज की जाती हैं। जिसकी गुणवत्ता जानने के उद्देश्य से सेरा जिम नियमित आने वाले लोगों से बात करने पर पता चला कि यहां मशीन द्वारा मसाज लेने से शुगर वी पी गठिया कमर दर्द लकवा आदि रोग ठीक हो रहे हैं। सेरा जिम के मालिक अनिल जी ने बताया कि यह उत्तर कोरिया की कम्पनी है बांदा में बारह वर्षों से लोगों को अच्छी सेहत रखते हुए लम्बा जीवन जीने में काफी मदद करती हैं। कोरिया की मास्टर वी 4 मशीन से रीढ़ की हड्डी की थर्मल मसाज कर लोगों को सेहतमंद करती हैं 


इसका कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं। चाहे कोई सालों इसका फ्री ट्रायल लेता रहे।सेरा जिम नियमित आने वाले अशोक गुप्ता ने बताया कि मेरा हाथ ऊपर नहीं जाता था जिसका मैने काफी इलाज कराया लेकिन लाभ नहीं मिला । फिर एक परिचित के माध्यम से सेरा जिम आया और सात माह नियमित आने पर मेरा शुगर बिल्कुल नार्मल होने के साथ साथ हाथ भी पहले की तरह से काम करने लगा है।अब मैं किसी भी मर्ज की कोई दवा नहीं खाता हूं।और पूर्ण स्वस्थ हूं।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here