जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
आपको बता दे कि बांदा जनपद में डी एम कालोनी रोड में जी आई सी फील्ड के सामने सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के बगल से ऊपर हाल में सेरा जिम संचालित है। यह सेंटर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 07 बजे से दोपहर एक बजे तक खुला रहता हैं।
इसका कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं। चाहे कोई सालों इसका फ्री ट्रायल लेता रहे।सेरा जिम नियमित आने वाले अशोक गुप्ता ने बताया कि मेरा हाथ ऊपर नहीं जाता था जिसका मैने काफी इलाज कराया लेकिन लाभ नहीं मिला । फिर एक परिचित के माध्यम से सेरा जिम आया और सात माह नियमित आने पर मेरा शुगर बिल्कुल नार्मल होने के साथ साथ हाथ भी पहले की तरह से काम करने लगा है।अब मैं किसी भी मर्ज की कोई दवा नहीं खाता हूं।और पूर्ण स्वस्थ हूं।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment