बांदा-एक पेड़ मां के नाम 2.0 जागरूकता कार्यक्रम का महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 12, 2025

बांदा-एक पेड़ मां के नाम 2.0 जागरूकता कार्यक्रम का महिला महाविद्यालय में हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



आज दिनांक 11/08/ 2025 को शासन के निर्देशानुसार "हर घर झंडा" अभियान के अन्तर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाँदा में प्राचार्य प्रोफेसर दीपाली गुप्ता के निर्देशन में समारोहिका डॉक्टर सबीहा रहमानी के द्वारा छात्राओं में शहीदों के बलिदान के प्रति जागरूकता हेतु "वीर सपूतों" के जीवन पर आधारित कहानियों के प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

छात्रा यशी द्विवेदी और अदीना ने चंद्रशेखर आजाद एवं वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित कहानियों का वाचन किया । विभागाध्क्ष इतिहास डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करने हेतु वीर सपूतों के जीवन प्रकाश डाला ।


मेरा युवा भारत की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर जितेंद्र कुमार,  समारोहिका डाॅक्टर सबीहा रहमानी, डाॅक्टर सपना सिंह , डॉ माया वर्मा ने अपने व्याख्य एन एस एस वाटिका में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत पांच पेड़ कॉलेज की वाटिका में लगाए गए। मेरा युवा भारत, बांदा युवा कार्यक्रम  खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के एम टी एस रवि अवस्थी के द्वारा सभी  का आभार व्यक्त किया गया ।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here