बांदा राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान का सीएमओ विजेन्द्र सिंह ने किया शुभारम्भ - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, August 12, 2025

बांदा राष्ट्रीय कृमि दिवस अभियान का सीएमओ विजेन्द्र सिंह ने किया शुभारम्भ

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


 

आज दिनांक 11/08/2025 को डा0 विजेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ अपर प्राथमिक बालिका विद्यालय कनवारा तथा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बांदा में किया गया। उनकी उपस्थिति में बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल 400 एमजी की टैबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत में श्री अशोक त्रिपाठी, सहायक प्रधानाध्यापक यू०पी०एस० कनवारा तथा श्रीमती निमिषा मिश्रा, प्राचार्य, जी०जी०आई०सी० द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


इस अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई, जैसे एनीमिया, कुपोषण, कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र, और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के साथ ही, डिवर्मिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया कि यह बच्चों को स्वस्थ रखने, उनकी लर्निंग कैपेसिटी, स्कूल में उपस्थिति, और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को स्वस्थ खान-पान अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड से बचना चाहिए। हरी सब्जियां, फल, और पोषण युक्त भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा यू०पी०एच०सी० कनवारा के विद्यालय परिसर का भी भ्रमण किया गया, जो मानकों के अनुसार बहुत ही अच्छा था, जिसकी सराहना भी समस्त टीम सदस्यों द्वारा की गयी।

कार्यक्रम के समापन पर नोडल अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा, हमारा विभाग विद्यालय बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी निरंतर कार्यरत है और आगे भी पूरी सजगता के साथ काम करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना भारती ने किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी / एसीएमओ डॉ. अजय कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर०एन०प्रसाद, डीपीएम कुशल यादव, डी०क्यू०ए०सी० डा० सत्येन्द्र शुक्ला, डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप, चैतन्य कुमार परिवार नियोजन मैनेजर तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य डॉ. अर्चना भारती, डॉ. एस.पी. सिंह, एमडी शरीफ, और जियाउद्दीन उपस्थित रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here