जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
नरैनी/बांदा। किसानों को एक एक बोरी उर्वरक खाकी की मौजूदगी में वितरित की गई।इस दौरान राजस्व विभाग से क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा मौजूदा किसानों को ई पास मशीन में अंगूठा लगाने के बाद उनको टोकन दिए गए।लेकिन तमाम किसान फिर भी खाद पाने की आस में पूरे दिन कड़ी धूप में खड़े रहे और संबंधित लोगों को कोसते रहे।इसके बाद देर शाम वापस घर चले गए।मौके पर मौजूद खाद न पाने वाले किसानों ने बताया कि लगातार बीते महीने से खेत में खाद डालने के लिए बैठे है।फसल गलेथ में है।फसल के लिए खाद की जरूरत है। लेकिन चक्कर लगाने के बावजूद नहीं मिल पा रही। बता दे कि किसान खाद पाने के लिए पनगरा गांव में लगातार दो दिन से रोड जाम कर रहे थे।रोजाना कोतवाली पुलिस आती थी।सभी प्रदर्शन कर रहे किसानों को डंडा फटकार कर हटा देती रही।दूसरे दिन तो ग्राम न्यायालय के जज की गाड़ी जाम में फंस गई।कोतवाली पुलिस ने किसानों को समझाकर एक घण्टे बाद जाम खुलवा दिया था।
बता दे कि पनगरा सघन सहकारी समिति में सचिव पवन तिवारी द्वारा गलत सूचना चस्पा करने और खाद न वितरित करने से नाराज किसानों ने मंगलवार को भी रोड जाम कर दी थी।बुधवार को सुबह 10 बजे तक समिति का ताला नही खुला जिससे किसान आंदोलित हो गए। एक सैकड़ा से अधिक महिला पुरुष किसानों ने बांदा नरैनी मुख्य मार्ग पर बैठ कर रोड जाम कर दी।किसानों ने बताया कि समिति में शनिवार को खाद आ गई थी लेकिन खाद की कालाबाजारी करने की मंशा से सचिव लगातार उन्हें खाद नही बांट रहा है।इसी दौरान नरैनी स्थित ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश की गाड़ी दूसरे दिन भी पनगरा गांव के जाम में फंस गई।जज के सुरक्षा गार्डों ने नीचे उतर कर सड़क पर बैठे किसानों को हटाया तब गाड़ी निकल सकी।सूचना पाकर मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक अबरार सिद्दकी ने जाम बैठे किसानों को खाद दिलाने का भरोसा दिलाया ।बता दे कि उक्त सहकारी समिति मे आधा दर्जन गांव जुड़े हुए है।धान की उपज का क्षेत्र होने के कारण सभी किसानों को यूरिया छिड़काव की जरूरत है।गुरुवार के दिन उपनिरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच पूरे दिन कुर्सी डालकर बाहर बैठ कर लेखपाल की मौजूदगी में खाद वितरित कराई।

No comments:
Post a Comment