जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
कमसिन/बांदा। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कठार चौराहे के पास 17 सितम्बर की देर शाम लगभग सात बजे 7 अज्ञात लोग दो बाइकों से इधर उधर घूम रहे थे । काफी समय बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने उक्त व्यक्तियों से पूछा तो उन लोगों के द्वारा उल्टा सीधा जवाब दिया जा रहा था। तभी गांव के लोगों को शक हुआ कि ये लोग चोर है । तभी ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख उक्त संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जो कठार चौराहे के पास एलएनटी कम्पनी द्वारा खोदे गए गड्ढे के दल-दल में फिसल कर गिर गए । तभी ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया लेकिन एक बाइक में सवार चार लोग भागने में कामयाब रहे । ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उक्त व्यक्तियों ने बताया कि हम सात लोग थे । जिनमें से चार लोग भाग गए।हम सभी कल्लूपुर जा रहे थे । उक्त व्यक्तियों के पास से पाइप और पंच आदि बरामद हुए हैं। जिससे पुलिस कमासिन थाना ले गई। थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने गिरफ्तार अभियुक्तो से कड़ाई से पूछताछ किया तो पता लगा कि उक्त लोग दरियापुर गाव के कमल कुमार के साथ पिता होरीलाल के पास कल्लूपुर जा रहे थे।कमल की मां का अपने पति से मुकदमा चल रहा है जिसकी 17 सितम्बर को खागा तहसील में तारीख थी। तारीख करने के बाद होरीलाल का एकलौता पुत्र कमल अपने दोस्तों के साथ होरीलाल को समझाने के इरादे से कल्लूपुर गांव आया था। क्योंकि होरीलाल परिवार के बच्चों की देखरेख व भरण पोषण नहीं करता था । लेकिन कमल का पिता होरीलाल तारीख के बाद गांव नहीं आया इसी समय गांव वालों ने शक होने पर कठार चौराहे के पास रोक लिया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई बताया जा रहा है कि होरीलाल के किसी औरत के साथ नाजायज़ संबंध है ।और वह अपनी पत्नी व चार बेटियों एवं पुत्र कमल से अलग अपने ननिहाल कल्लूपुर में रह रहा है ।जो अपने विवाहित पत्नी व बच्चों को पारिवारिक खर्च न देने से पीड़ित पुत्र कमल ने अपने साथियों के साथ उक्त योजना बनाकर झगड़ा करने के उद्देश्य से आया था।बरामद पाइप और पंच से झगड़ा करने का उद्देश्य एवं मारपीट की सम्भावना थी। जिसमे थाना कमासिन पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के खिलाफ धारा 151 के तहत चिकित्सीय परीक्षण के बाद चालान कर दिया।

No comments:
Post a Comment