एटा- थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, September 19, 2025

एटा- थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार,


  जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम



एटा- थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 03 मोटर साईकिल व अवैध असलहा कारतूस बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आज दिनांक 18.09.2025 को समय करीब बजे 04.50 बजे सिरसा टिप्पू नहर पुल के पास से एक शातिर चोर प्रदीप तोमर पुत्र इन्द्रपाल उर्फ छुटकन निवासी ग्राम गोस्ती थाना खेड़ा राठौर पूर्वी कमिश्नरेट आगरा हाल निवासी चिटावली थाना भारोली जनपद भिन्डं मध्यप्रदेश को चोरी की गयी तीन मोटरसाईकिल (दो अपाचे व एक बुलट मोटर साइकिल) व 01 अवैध तमंचा तथा 02 जिंदा कारतूस (315 बोर) के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिरहची पर मु0अ0सं0 170/25 धारा 317(5) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि ये तीनों मोटरसाइकिल अभियुक्त ने अपने साथी के साथ मिलकर अलग-अलग जनपद से चोरी की थी। जिनके संबंध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी कर सस्ते दामों पर बेचकर अवैध रूप से धन कमाते हैं तथा अपने शौक मौज पूरे करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here