जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा-आपको बता दे कि पूरा मामला जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से सामने आया है जहां पर ब्लॉक बड़ोखर खुर्द क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम भूरागढ़ के लोगों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया है ,बता दें कि स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि नावघाट की रोड व उससे जुड़ी नालियों की दशा अत्यंत खराब है।
कई वर्षों से इस मार्ग की कोई भी मरम्मत निर्माण कार्य नहीं हुआ है ।बरसात के मौसम में यहां कीचड़ जल भराव गंदगी के कारण मोहल्ले में रहने वाले लोगों को डेंगू जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।बच्चों ,वृद्ध व महिलाएं प्रतिदिन परेशानियों का सामना करते हैं ,साथ ही रुके हुए पानी व कचडे के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है ।
ग्रामवासी इस समस्या को बार-बार ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर उठाते रहे हैं परंतु आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है ।
मांग है कि जिला प्रशासन इस समस्या को संज्ञान में लेकर जल्दी ही समस्या को खत्म करवाये। इस मौके पर आशीष यादव ,शिवदास निषाद ,सुधीर ,प्रमोद ,नीलांशु यादव ,रामकुमार धर्मेंद्र नंदकिशोर यादव जीतू ,अमर सिंह सुनील संदीप, शिवमणि, निषाद ,रामचरण , हरनाम सिंह सहित आदि लोग उपस्थित है।

No comments:
Post a Comment