बबेरू में जनसमस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, September 11, 2025

बबेरू में जनसमस्याओं के समाधान के लिए राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन ने सौंपा ज्ञापन


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



बांदा: -राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन की तहसील इकाई बबेरू के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी बबेरू को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें शामिल हैं:


1. *स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत*: बबेरू ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि राहगीरों और व्यापारियों को आवागमन में परेशानी न हो।  

2. *टेंपो स्टैंड का स्थानांतरण*: औगासी और मर्का रोड पर स्थित टेंपो स्टैंड को सड़क किनारे से हटाकर रावणा तालाब के पास स्थापित किया जाए।  

3. *जाम की समस्या का समाधान*: कस्बे में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।  

4. *पुलिस गश्त में वृद्धि*: बबेरू कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अफवाहों के कारण लोगों में भय का माहौल न रहे।  

5. *नवीन गल्ला मंडी में व्यवस्था*: राजस्व विभाग द्वारा पकड़े गए वाहनों को मंडी के पीछे साइड में खड़ा कराया जाए, ताकि व्यापारियों और किसानों को आवागमन में असुविधा न हो।  

6. *विद्युत विभाग में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए*: विद्युत विभाग में कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की भर्ती की जाए।  

   पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है, ताकि बबेरू के नागरिकों और व्यापारियों को राहत मिल सके।

इस मौके पर  श्रीराम गुप्ता जिला प्रभारी बांदा, श्यामचरण, नरेंद्र, सुधीर, संतोष कुशवाहा, अरविंद , संजय प्रजापति, सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here