जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पैलानी पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला की डंडे से मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना पैलानी क्षेत्र के ग्राम सिंधनकला में 15/16 सितंबर की रात्रि को एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में मृतका के पुत्र तुलसीराम की तहरीर पर गांव के ही संजय कुशवाहा के विरुद्ध थाना पैलानी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे ।
इसी क्रम में आज थाना पैलानी पुलिस द्वारा अभियुक्त को ग्राम सिंधनकला से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय उसके पहने हुए खून से सने कपड़े बरामद हुए है । पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त डंडे को पहले ही बरामद किया जा चुका है । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसका मृतका के घर की ही एक लड़की से उसका प्रेम सम्बन्ध था जिसकी जानकारी मृतका को होने पर लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था । इसी कारण रंजिश में महिला की हत्या कर दी थी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम संजय कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी सिन्धनकला थाना पैलानी जनपद बांदा है।


No comments:
Post a Comment