अलवर में एसबीआई साइट हैक और झूठे पैसे मैसेज से अफरा-तफरी, एटीएम बंद, 100 लोगों को हिरासत में लिया - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, September 19, 2025

अलवर में एसबीआई साइट हैक और झूठे पैसे मैसेज से अफरा-तफरी, एटीएम बंद, 100 लोगों को हिरासत में लिया


अलवर 


अलवर में बीती रात अचानक एसबीआई खाताधारकों के फोन पर संदेश आने से शहर के एटीएम सेंटरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों के फोन पर सूचित किया गया कि उनके खाते में लाखों रुपए अचानक जमा हो गए हैं। इस झूठे संदेश के कारण कई लोगों ने एटीएम में जाकर खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि प्रदेशभर में इसी तरह के मैसेज लोगों के फोन पर भेजे गए थे, जिनमें से एक संदेश में लिंक एसबीआई का प्रतीत हो रहा था।एसबीआई एटीएम पर भीड़ और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सभी करीब 20 एटीएम बंद करवा दिए। शहर में एटीएम के बाहर संदिग्ध रूप से घूम रहे लगभग 100 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एएसपी कांबले शरण ने बताया कि यह मामला साइबर ठगी से जुड़ा हो सकता है और बड़ी संख्या में लोगों ने झूठे संदेश के भरोसे पैसे निकाल लिए। पुलिस की समय पर कार्रवाई से सरकार को बड़े वित्तीय नुकसान से बचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को बिना पुष्टि किए किसी भी संदेश पर भरोसा नहीं करना चाहिए और ऐसे मामलों में तुरंत बैंक या पुलिस से संपर्क करना चाहिए। साइबर ठगी और फर्जी संदेशों की जांच अभी जारी है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। इस घटना से शहर में अफरा-तफरी मच गई और एटीएमों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं।कुल मिलाकर यह घटना साइबर सुरक्षा और जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है। पुलिस ने चेताया है कि भविष्य में ऐसी झूठी सूचनाओं से प्रभावित होने से बचने के लिए खातों की स्थिति नियमित रूप से जांचते रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here