अलवर
अलवर के भिवाड़ी बाईपास पर स्थित ए वन कॉटन एंड फॉम मैटर्स दुकान में बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे चोरी की वारदात सामने आई। दुकान के गल्ले से 15,000 रुपये नकद और काउंटर पर रखा एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना के समय दुकानदार दुकान के अंदर सोफे पर सो रहे थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक ने बताया कि भिवाड़ी बाईपास पर लंबे समय से जलभराव की समस्या के कारण उनका व्यवसाय पहले ही प्रभावित था। बुधवार को ग्राहकों के न आने की वजह से वह दोपहर में सो गए थे। इसी दौरान बदमाश ने रेकी कर गल्ले से नकदी और मोबाइल चुरा लिया। जागने पर मोबाइल गायब होने की जानकारी मिली, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत सामने आई। दुकानदार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने तुरंत ई-मित्र के जरिए पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की, लेकिन पुलिस अभी तक मौके पर नहीं पहुंची और चोरी का सामान बरामद नहीं हो सका। स्थानीय लोगों ने भिवाड़ी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई। उसी दिन भिवाड़ी बाईपास पर आशियाना आंगन सोसाइटी में भी एक बदमाश पांचवीं मंजिल पर खिड़की काटकर चोरी के प्रयास में पकड़ा गया। सोसाइटी के लोगों ने बदमाश और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक दोनों के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई। स्थानीय लोग लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस का रवैया समझ से परे है और यदि सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई तो लोग खुद सतर्क रहने को मजबूर होंगे।

No comments:
Post a Comment