मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में युवा उत्सव एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत रेड रन मैराथन का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके प्रति सजग बनाना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया, मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रतिनिधि विशाल गर्ग, भाजपा नेता कमलकांत शर्मा तथा जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित हुई।मैराथन में प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया। पुरुष वर्ग में आकाश ने प्रथम, पारुल ने द्वितीय और शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अर्पिता प्रथम, निशा द्वितीय और स्वाति तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, ट्रांसजेंडर वर्ग से शिल्पी ने प्रथम, आशीष ने द्वितीय और सिम्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रथम स्थान पाने वालों को 1500 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वालों को 1200 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें उत्साह और आत्मविश्वास की भावना का संचार हुआ।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है जागरूकता। समाज के हर वर्ग को इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए, ताकि भ्रांतियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है तथा वे समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।रेड रन मैराथन के आयोजन में प्रशासन और विभिन्न संगठनों का भी सक्रिय योगदान रहा। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम बिश्नोई, खतौली ब्लॉक के प्रभारी डॉ. अवनीश कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, डॉ. मजहरुद्दीन रहमान, संजीव लंबा, मनोज त्यागी, सहबान, संजीव शर्मा, विपिन शर्मा के साथ दिशा संस्था की ममता और ज्योत्सना सहित स्टेडियम के सभी कोचों ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम ने यह साबित किया कि यदि समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर आगे बढ़ें तो किसी भी सामाजिक समस्या के प्रति जागरूकता फैलाना और सकारात्मक बदलाव लाना संभव है। रेड रन मैराथन ने न केवल प्रतिभागियों में खेल भावना को बढ़ावा दिया बल्कि समाज में स्वस्थ और जागरूक वातावरण का निर्माण करने का संदेश भी दिया।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Friday, September 19, 2025
मुज़फ्फरनगर में रेड रन मैराथन का सफल आयोजन,
Tags
# मुजफ्फरनगर
About 24CrimeNews
मुजफ्फरनगर
Labels
मुजफ्फरनगर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here

No comments:
Post a Comment