नेपाल में शांति बहाल करने के लिए भारत आपके साथ : पीएम मोदी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, September 19, 2025

नेपाल में शांति बहाल करने के लिए भारत आपके साथ : पीएम मोदी




नेपा की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने एक बार फिर अपने पड़ोसी देश के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच नेपाल की आंतरिक स्थिति, राजनीतिक स्थिरता और शांति बहाल करने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत नेपाल की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हरसंभव सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमेशा नेपाल की जनता के साथ खड़ा रहा है और आगे भी साथ खड़ा रहेगा। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच न सिर्फ भौगोलिक नजदीकी है, बल्कि सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक रिश्ते भी बेहद गहरे हैं। इन रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए भारत लगातार प्रयास करता रहेगा। वहीं, अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने भी भारत द्वारा जताए गए समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग से क्षेत्र में शांति और विकास को और गति मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे समय में जब नेपाल राजनीतिक अस्थिरता और आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है, भारत का यह सहयोगी रुख दोनों देशों के रिश्तों को और गहरा करेगा। भारत की यह पहल न सिर्फ नेपाल के लिए मददगार साबित होगी, बल्कि दक्षिण एशिया में स्थिरता और आपसी सहयोग को भी बढ़ावा देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here