हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान पर कड़ा प्रहार किया है। विज ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे पहले नेता हैं, जो अपने ही देश के खिलाफ हाइड्रोजन बम छोड़ने जैसी बातें कर रहे हैं। उन्होंने इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना, गैर-राजनीतिक और देशहित के खिलाफ बताया। अनिल विज ने कहा कि देश की राजनीति में विचारों का टकराव और मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे बयान जो राष्ट्र की सुरक्षा और सम्मान को आघात पहुंचाते हों, उन्हें किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। विज ने आगे कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वे केवल कांग्रेस पार्टी के नेता ही नहीं, बल्कि एक बड़े जनप्रतिनिधि भी हैं। ऐसे में उनकी हर बात और हर बयान का असर लाखों लोगों पर पड़ता है। यदि वे देश की नीतियों या सरकार की आलोचना करना चाहते हैं तो वे तथ्यों और तर्कों के आधार पर कर सकते हैं, लेकिन देश के खिलाफ या उसकी छवि को धूमिल करने वाली बातें करना बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान से न केवल आम जनता का मनोबल गिरता है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की छवि को नुकसान पहुंचता है। अनिल विज ने राहुल गांधी को सलाह दी कि वे राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए देश के खिलाफ बयानबाजी से बचें और जिम्मेदार नेता की तरह आचरण करें। उन्होंने कहा कि देशहित सर्वोपरि होना चाहिए और किसी भी राजनीतिक दल या नेता को इस मर्यादा का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। विज के इस बयान से साफ है कि भाजपा राहुल गांधी की टिप्पणी को राष्ट्रविरोधी मान रही है और इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश में है।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Pages
Friday, September 19, 2025
हरियाणा - राहुल गांधी के बयान पर भड़के अनिल विज,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Responsive Ads Here

No comments:
Post a Comment