.jpeg)
मुजफ्फरनगर। जिला रेडक्रॉस भवन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया की अध्यक्षता में एचआईवी/एड्स अधिनियम 2017 विषय पर संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को अधिनियम की धाराओं, प्रावधानों और उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना था, ताकि एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोका जा सके।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा कि समाज में एचआईवी एक्ट 2017 की जानकारी का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को समान अधिकार, सम्मान और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोगों को सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है, इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को इस कानून के बारे में पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिनियम में शामिल महत्वपूर्ण धाराओं की विस्तार से व्याख्या की।
डॉ. मुजीबर्रहमान, चिकित्साधिकारी एआरटी ने एचआईवी एवं एसटीआई के कारण, बचाव, जांच और उपचार संबंधी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय जागरूकता है। समय पर जांच एवं उपचार से संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि ART केंद्रों पर मरीजों को निःशुल्क उपचार और परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।
दिशा क्लस्टर डीएमडीओ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एचआईवी एक्ट 2017 के संबंध में जागरूकता फैलाएं, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं के दौरान किसी भी मरीज को भेदभाव का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि एचआईवी/एसटीआई से पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार और देखभाल प्रदान करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
कार्यशाला में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों से आए चिकित्सक, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम, वार्ड बॉय तथा जिला क्षय रोग केंद्र से सहबान, विपिन शर्मा और संजीव शर्मा समेत अनेक स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों ने एचआईवी एक्ट 2017 की समझ को स्वास्थ्य सेवाओं में लागू करने का संकल्प दोहराया।
No comments:
Post a Comment