मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिले के सपा कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन, कड़े फैसलों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए किए गए ऐतिहासिक आंदोलनों को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने की। इस दौरान सपा विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी सहित अन्य नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन और उनके योगदान को व्यापक रूप से याद किया। नेताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा तानाशाही प्रवृत्तियों के खिलाफ खड़े रहे और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष किया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नेताजी के आदर्शों पर चलते हुए लोकतंत्र की रक्षा के लिए वे कभी पीछे नहीं हटेंगे।
सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद अली अब्बास काजमी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव विनय पाल और प्रदेश सचिव नौशाद अली ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष देश के किसानों, मजदूरों और नौजवानों के लिए प्रेरणास्रोत है। नेताओं ने कहा कि नेताजी ने समाजवाद की विचारधारा को मजबूत आधार देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा जनता के हक में खड़े होने की सीख दी।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेताओं में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, धनवीर कश्यप, तहसीन मंसूरी, राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी पूजा अंबेडकर, सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, अब्दुल्ला राणा, सपा शिक्षक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल, सतीश गुर्जर, दर्शन सिंह धनगर, धर्मेंद्र सिंह नीटू, आमिर कासिम एडवोकेट, रविकांत त्यागी, चौधरी ओमपाल सिंह, अंकित शर्मा, बालमुकुंद ग्रेड, सत्यदेव शर्मा, सादिक चौहान, संजीव आर्य, इमरोज पायलट, डॉ. इसरार अल्वी आदि शामिल रहे।इसके अलावा फैसल राणा एडवोकेट, अलीशेर अंसारी, शाजेब एडवोकेट, शिवकुमार शर्मा सभासद, राशिद मलिक, हनीफ इदरीसी, रवि कुमार, आयुष चौधरी, हुसैन राणा, मीर हसन, मोहम्मद मेंहदी, दुर्गेश पाल, इनाम रंगरेज, सलीम कुरैशी, शाहिद गौड समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment