मुजफ्फरनगर में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारथी वाहनों को जिले में रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। ये वाहन आगामी दिनों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों के गांव-गांव तक पहुंचकर परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएंगे।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत कई तरह की गतिविधियां लगातार चलाई जा रही हैं, जिनमें सारथी वाहन प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इन वाहनों के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के लाभ और इससे जुड़े कार्यक्रमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन साधनों को अपनाकर स्वस्थ और संतुलित परिवार के लिए कदम बढ़ाएं।
जिला परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक्स प्रबंधक डॉ. दिव्यांक दत्त ने बताया कि सारथी वाहन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ सभी ब्लॉकों के गांवों में भ्रमण करेंगे। इनके माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। दो बच्चों के जन्म के बीच तीन साल का अंतर रखने, छोटे परिवार के लाभ और उपलब्ध साधनों के सुरक्षित उपयोग से जुड़ी जानकारी भी इन वाहनों के जरिए लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार के अनुसार, समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए त्रैमासिक अंतराल पर सारथी वाहनों का संचालन किया जाता है। इन वाहनों में लगे ऑडियो संदेश और वितरित किए जाने वाले पम्पलेट लोगों को परिवार नियोजन की आवश्यकता, महिला व पुरुष नसबंदी के फायदे और लाभार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी देते हैं। परिवार नियोजन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना भी अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।इस वर्ष अभियान की थीम “स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार, पुरुष सहभागिता से होगा साकार” रखी गई है।
अभियान की शुरुआत के दौरान अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रवीण पाल, ARO आनंद कुमार, चीफ फार्मासिस्ट रोहित, कैलाश, मनोज, मोनू, वीर सिंह, अर्बन आशाएं और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment