गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन को यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 का कार्य तेजी से जारी है। इस पुनरीक्षण प्रक्रिया को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से गणना प्रपत्रों का वितरण, प्राप्ति और डिजिटाईजेशन का जिम्मा बीएलओ को सौंपा है, जो यह कार्य 04 नवंबर 2025 से 04 दिसंबर 2025 तक निर्धारित समयावधि में कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण निर्देशों के तहत 23 नवंबर 2025, रविवार को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ को अपने-अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। इस दिन वे क्षेत्र के मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्रित करेंगे। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को अपने मताधिकार से जुड़े दस्तावेजों को अद्यतन कराने एवं सुधार कराने का अवसर मिल सके। निर्वाचन अधिकारी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विशेष पुनरीक्षण की इस प्रक्रिया को किसी भी प्रकार की लापरवाही के बिना समयबद्ध तरीके से पूरा कराना प्राथमिकता है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 23 नवंबर को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनका दायित्व रहेगा कि वे यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ निर्धारित समय पर स्थल पर मौजूद हों और मतदाताओं से गणना प्रपत्र सुचारू रूप से एकत्रित कर रहे हों। यदि किसी भी स्तर पर बीएलओ के अनुपस्थित पाए जाने या कार्य में लापरवाही बरतने की स्थिति सामने आती है, तो संबंधित बीएलओ के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की प्रावधानों के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त, जनपद के सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कार्यालय से संबंधित उन सभी कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें जिन्हें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में तैनात किया गया है। यह कार्मिक 23 नवंबर को अपने आवंटित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त करेंगे, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि अधिक से अधिक मतदाता 23 नवंबर को अपने मतदेय स्थल पर पहुंचकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएं। इससे न केवल उनकी मतदाता जानकारी अद्यतन होगी बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने में भी मदद मिलेगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में समान अवसर प्राप्त हो। जनपद स्तर पर अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग और बीएलओ की सक्रिय भागीदारी से उम्मीद है कि पुनरीक्षण कार्य समय पर और सुचारू रूप से पूरा होगा।

No comments:
Post a Comment