जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा कोयम्बटूर तमिलनाडु से पी०एम०किसान योजना की 21 वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय जी की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती सभागार विकासभवन बाँदा में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।
कार्यकम में उपस्थित सभी सम्मानित कृषकों को मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा 21 वी० किस्त में देश भर के कुल 9 करोड किसानो को 18000 करोड रू0 की धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे उनके आधार सीडेड खाते में हस्तांतरित किये जाने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया एवं मा० प्रधानमंत्री जी का संबोधन सुनाया गया।
जनपद के कुल 194246 कृषकों को 38.84 करोड रू0 की धनराशि 21 वीं किस्त के माध्यम से प्रेषित की गयी। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा संबोधन में कृषको को प्राकृतिक खेती को बढावा देने, श्री अन्न के उत्पादन एवं कृषि में बीजामृत, घनजीवामृत, वर्मीकम्पोस्ट के उपयोग करने की जानकारी दी गयी।
मा० प्रधानमंत्री जी के संबोधन के बाद उप कृषि निदेशक डॉ० अभय कुमार सिंह यादव द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं जिला कृषि अधिकारी श्री संजय कुमार द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध बीजो की जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों को प्रमाण पत्र एवं मिनीकिट वितरण कर कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
.jpeg)
.jpeg)


No comments:
Post a Comment