जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा किसान भाइयों की उपस्थिति में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार, बाँदा में किया गया जिसमें उप कृषि निदेशक द्वारा रबी सीजन में बीजों की उपलब्धता, पराली प्रबन्धन एवं रबी सीजन की बुवाई से पहले बीज शोधन एवं जैव ऊर्वरकों के उपयोग विधि एवं लाभ के बारे में भी बताया गया । ए0आर0 कॉपरेटिव द्वारा डी०ए०पी० एवं यूरिया ऊर्वरकों की उपलब्धता के बारे में बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पत्तागोभी, प्याज आदि के बीज निःशुल्क उपलब्धता एवं सिंचाई वाले पाइप एवं स्प्रिंकलर आदि की उपलब्धता के बारे में बताया गया । उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही विद्युत, नलकूप, सिंचाई, मण्डी, फसल बीमा एवं जिला पूर्ति कार्यालय आदि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित किसान हितार्थ योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। किसान यूनियन, बाँदा के सदस्यों द्वारा ऊर्वरकों की उपलब्धता, बीज मिनीकिट एवं सामान्य बीज की आपूर्ति, मण्डी में धान खरीद केन्द्रों पर नीलामी के माध्यम से धान खरीदने एवं मण्डी पोर्टल पर जारी रेट पर धान की खरीद करने हेतु अनुरोध किया गया। जिनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया।

No comments:
Post a Comment