मुजफ्फरनगर: फुगाना पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा एक्शन, चार वाहन सीज की चेतावनी के साथ चालान - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, November 20, 2025

मुजफ्फरनगर: फुगाना पुलिस का ओवरलोडिंग पर कड़ा एक्शन, चार वाहन सीज की चेतावनी के साथ चालान





मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम फुगाना पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई की। सराय पुलिस चौकी के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार ओवरलोड वाहनों को पकड़कर उनके चालकों के चालान किए, जिससे परिवहन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, फुगाना थाना क्षेत्र में लंबे समय से ओवरलोडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में यह सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सराय चौकी प्रभारी पिंटू चौधरी और उनकी टीम ने मेरठ–करनाल हाइवे पर गन्ना, रेत, बजरी, रोडी और ईंटों से भरे वाहनों को रोककर जांच की। जांच में चार वाहन ओवरलोडिंग करते हुए पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही चालान कर कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा ऐसे वाहन पकड़े गए तो सीधे वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा अभियान एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाया जा रहा है, ताकि जनपद में बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि इससे सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं और दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसी कारण पुलिस लगातार ऐसे वाहनों पर नजर बनाए हुए है और आने वाले दिनों में चेकिंग और भी सख्त की जाएगी। चेकिंग के दौरान अन्य वाहन चालकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई कि वे निर्धारित क्षमता के अनुसार ही वाहन चलाएं, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई तय है। पुलिस की इस कार्रवाई से फुगाना क्षेत्र में ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालक सतर्क होते नजर आए और अचानक हुए इस अभियान से पूरे इलाके में हलचल मच गई है। फुगाना पुलिस का कहना है कि जनहित और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here