बुढाना क्षेत्र के भसाना गांव में कार्यकर्ता तहसीम के सौजन्य से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महारैली को सफल बनाना और इसके ज़ोरदार प्रचार को हर घर तक पहुंचाना रहा। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि यह रैली प्रातः 10 बजे जीआईसी ग्राउंड मुजफ्फरनगर में आयोजित होगी, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय नेता और सांसद चंद्रशेखर आजाद संबोधित करेंगे।
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस रैली का मुख्य संदेश “संवैधानिक अधिकार बचाओ, भाईचारा बनाओ” होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और सांसद चंद्रशेखर की देशभर में उभरती छवि को देखते हुए अनुमान है कि 14 जिलों से बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे। साथ ही यह संभावना भी जताई गई कि देशभर से लगभग 50 हजार समर्थक मुजफ्फरनगर पहुंच सकते हैं। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और लोगों तक इसके उद्देश्य को पहुंचाएं।
बैठक में सलीम चौधरी, अफजाल सिद्दीकी जिला संगठन मंत्री, विकास अंबेडकर डुंगर पूर्व जिला प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव गुरु रविदास विकास मंच, अनुज सिंह, प्रमोद कलसन, गुलशन विधानसभा अध्यक्ष, सिकंदर कुर्थल विधानसभा उपाध्यक्ष, बिट्टू नगवा, राहुल विधानसभा उपाध्यक्ष, रविकांत फुगाना, आलम पलडी आईटी सेल के सदस्य, साजिद पलड़ा, विकास कुर्थल, रिजवान, वाजिद, नौशाद, जाहिद, मोहसीन, शाहरुख, खुर्शीद, सुमन, एहसान, महबूब, जलालुद्दीन, रईसू, नसीम, असगर और सलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण रहा और सभी ने रैली की सफलता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment