बांदा - एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को बलवा, दंगा आदि का दिया गया प्रशिक्षण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, November 22, 2025

बांदा - एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को बलवा, दंगा आदि का दिया गया प्रशिक्षण


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 


बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया व अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया । सलामी के उपरांत रिक्रूट आरक्षियों को बलवा/दंगा नियंत्रण से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को बताया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आकस्मिक आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण उपकरणों का पूर्ण ज्ञान एवं दक्षता अत्यंत आवश्यक है । 



रिक्रूट आरक्षियों को एंटीराइट गन, प्लास्टिक पैलेट, रबर बुलेट, आंसू गैस गोले, चिल्ली बम आदि दंगा-निरोधक उपकरणों के उपयोग की विधि, सुरक्षा मानक तथा वास्तविक परिस्थितियों में इनका प्रयोग कैसे किया जाता है, इसकी व्यावहारिक जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया


कि सभी दंगा-निरोधक उपकरण सदैव तैयार अवस्था में रखें,किसी भी आपात स्थिति की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित रिस्पांस सुनिश्चित करें,तथा दंगा नियंत्रण के प्रत्येक चरण में सतर्कता, संयम और समन्वय बनाए रखें । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here