जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा वार्ड नं0-30 बन्योटा में कोतवाली चौराहा पर अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसका अनावरण विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी के कर कमलों से किया गया जो कि आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर नगरवासियों को अध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी महोदय द्वारा समर्पित किया गया। सार्वजनिक शौचालय में महिला सीट, विकलांग सीट, चिन्ड्रिन फ्रेण्डली सीट सहित 01 पुरूष सीट एवं 04 सेन्सरयुक्त यूरिनल मौजूद है। महिलाओं के उपयोग हेतु सेनेटरी नैपकीन बैडिंग मशीन, इन्सरीरेटर मशीन, हैण्ड ड्रायर सहित कूड़ेदान का उचित प्रबन्धन किया गया है। अतः नगरवासियों से निवेदन है कि खुले में शौच मुक्त बांदा को बनाये रखने हेतु शौचालय का उपयोग करें।
इसी क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 के दृष्टिगत नगरवासियों को शतप्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण प्रणाली से अच्छादित करने हेतु नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा 06 मिनी ट्रिपर वाहन जो कि सूखा व गीला कूड़ा संग्रहण हेतु अलग-अलग नीला एवं हरा पार्टीशन किया गया है। जिन्हे आज दिनांक 19.11.2025 को मा0 अध्यक्ष महोदया श्रीमती मालती गुप्ता बासू द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नगर पालिका से रवाना किया गया। अवगत कराना है कि पूर्व में नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा 31 वार्डा में 31 मिनी ट्रिपर चलाये जा रहे थे जो कि घर-घर संग्रहण प्रणाली में छूट रहे घरों को कवर करने हेतु 06 मिनी ट्रिपर नगरवासियों के अनुरोध पर वार्ड सभासदों के प्रस्तावों पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगरवासियों हेतु समर्पित कर यह अपील की गयी कि कृपया सभी नगरवासी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु चलाये जा रहे वाहनों में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग डालकर नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में नगर पालिका परिषद बांदा को सहयोग प्रदान करे। उपरोक्त कार्यक्रमों में समस्त सभासदगण सहित, अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक खरे, प्रधान लिपिक केदारनाथ एवं पालिका के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment