जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। बांदा सदर विधानसभा के सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित सरदार /150 विशाल एकता मार्च ने जनमानस में जबरदस्त उत्साह और राष्ट्रभक्ति की लहर पैदा की। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं, युवाओं, महिलाओं, स्कूली छात्रों व छात्राओं, व्यापारियों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारिओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लेकर सरदार पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। एकता मार्च की शुरुआत जनप्रतिनिधियों जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद , सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, नगर पालिका चेयमैन मालती बासू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और राष्ट्रगान वन्दे मातरम् के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज के साथ सुसज्जित विशाल मानव श्रृंखला शहर की प्रमुख सड़कों से गुजरी। ‘‘एक भारत‘‘,श्रेष्ठ भारत‘‘, ‘‘सरदार पटेल अमर रहें‘‘, ‘‘राष्ट्र पहले‘‘ जैसे नारे पूरे मार्ग में गूंजते रहे। इस पूरे मार्च में बांदा जनपद के कई हाजर लोगो ने प्रतिभाग किया। एकता पद यात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क से प्ररम्भ होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुये महाराणा प्रताप चौक से पं0 जे0एन0 कालेज मैदान में समाप्त हुऑ तथा इस दौरान मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर उनको नमन किया गया। समापन स्थल पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मा0 सदर विधायक जी द्वारा बताया गया कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकजुट कर जिस अखंड भारत की नींव रखी, भाजपा उसी संकल्प और राष्ट्रीय भावना को आगे बढ़ा रही है। उनके द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरदार पटेल के विचारों-राष्ट्रीय एकता, विकास और सुशासन-को सशक्त रूप से लागू किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्री द्वारा बताया गया कि आज की एकता मार्च भाजपा की उस विचारधारा का प्रतिबिम्ब है जिसमें राष्ट्र सर्वापरि और जनता सर्वाच्च है। मोदी सरकार द्वारा निर्मित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता और गौरव का प्रतीक है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे समाज में एकता, सद्भाव और विकास की धारा को और मजबूत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान दिवारी कलाकार रमेश पाल एवं उनकी टीम के द्वारा बुन्देखण्डी लोक गीत, राष्ट्रभक्ति झांकियाँ और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये तथा पूरा मार्ग में ‘‘एकता संदेश‘‘ लिऐ हुये फ्लोट्स और पोस्टर्स से सुशज्जित था। कार्यक्रम के समापन में सभी उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्र की आखण्डता, साम्प्रदायिक सवहार्द और विकास को सर्वापरि रखने का वचन लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी नागरिको व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा की यह मार्च सरदार पटेल की लौह इच्छा शक्ति व राष्ट्र भक्ति को स्मरण कराने वाला प्रेरक आयोजन है। कार्यक्रम के दौरान पद्श्री उमाशंकर पाण्डेय, जिला प्रभारी रामकिशोर साहू पूर्व सांसद भैरो मिश्रा, पूर्व सांसद आर0के0 िंसह पटेल, पूर्व सांसद रमेश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम िंसह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, अशोक त्रिपाठी जीतू, लवलेश िंसह, अखिलेश श्रीवास्तव, बालमुकुन्द शुक्ला, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, ब्लाक प्रमुख रमाकान्त पटेल, पूर्व विधायक राजकरन कबीर, बृजकिशोर गुप्ता, राजभवन उपाध्याय, अजीत गुप्ता, पंकज रैकवार, धनंन्जय करवरिया, राहुल सिंह गुड्डू, अंकित बासू, पुष्कर द्विवेदी, शैलेन्द्र सिंह शैलू, मोहित गुप्ता सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम मोहन धुरिया द्वारा पदयात्रा रैली पर पुष्प वर्षा करके पदयात्रा के नायक सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को 21किलो का माला पहनकर स्वागत किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment