Editor Prashant Tripathi 24Crime News
सेवर्स ऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने जानकारी दी की शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती साजिया खातून के लिए जुनैद सिद्दीकी ने रक्तदान करके साजिया खातून को जीवनदान दिया है इस कार्य के लिए साजिया खातून के परिजनों ने जुनैद सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया है ।
खबर के मुताबिक बाँदा नगर के मर्दन नाका की निवासी साजिया खातून पत्नी अजीम ब्लड की कमी से जूझ रहीं थी साजिया के पति अजीम ने सेवर्स ऑफ लाइफ ब्लड डोनर नेटवर्क के अध्यक्ष सलमान से अपनी पत्नी के लिए खून की मांग की तो सलमान ने अपने सेवर्स ऑफ लाइफ के वाट्सएप ग्रुप में तुरंत साजिया के लिए रक्तदान करने की अपील डाली ग्रुप में आई अपील को पढ़कर बाँदा के खाईपार मोहल्ला निवासी जुनैद सिद्दीकी पुत्र अनीस अहमद सिद्दीकी साजिया के लिए रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए सलमान खान, शादाब खान, जुनैद को रक्तदान के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए, जुनैद सिद्दीक़ी ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में साजिया के लिए रक्तदान किया जुनैद सिद्दीक़ी के रक्तदान करने के बाद साजिया को खून चढ़ाया गया जिससे साजिया की जान बच गई जुनैद सिद्दीक़ी के द्वारा रक्तदान किये जाने के बाद साजिया के परिजनों ने जुनैद सिद्दीक़ी का आभार व्यक्त किया रक्तदान में सेवर्स ऑफ लाइफ के शादाब खान, डॉक्टर अरशद मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment