आज दिनाँक 05/05/2024 दिन रविवार को जनाब शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में, रिज़वान अली की अध्यक्षता में प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री बाँदा रोटी बैंक के नेतृत्व में ग्राम प्रधान बीच का पुरवा गँछा संजय त्रिपाठी की उपस्थिति में ग्राम बीच का पुरवा गँछा के ग्रामीणों को कपड़ों, जूते, चप्पल, किताबें आदि का वितरण किया गया।साथ ही श्रीमती सीमा नंदा वरिष्ठ समाजसेवी के द्वारा ग्राम बीच का पुरवा गँछा के ग्रामीणों को अधिक मतदान के बारे में तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त सामान पाकर ग्रामीणों में खुशी दिखाई दी।ग्रामीणों ने बाँदा रोटी बैंक टीम को आशीर्वाद दिया।उक्त कपड़ा वितरण कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी, सदस्य एवं शहर के ज़िम्मेदार लोगों ने सहयोग किया।मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी,तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद सलीम शाखा प्रमुख बलखण्डी नाका, इरफान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार,शाहान अली, अलीमुददीन, महेंद्र पाल सदस्य आदि।
Editor Prashant Tripathi 24Crime News
No comments:
Post a Comment