जिला संवाददाता रामबाबू पटैल 24 क्राइम न्यूज़
गौरझामर-: सागर जिले की देवरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम गौरझामर में सेन समाज ने जन्म जयंती मनाई संत सेन शिरोमणि महाराज का जन्म विक्रम संवत 1857 मैं वैशाख कृष्णा12 दृदशी-भद्र पक्ष चंद्रायन्यी के घर में हुआ बचपन में उनका नाम नंदा रखा था संत सेन महाराज बचपन से ही विनम्र दयालु और ईश्वर में आस्था विश्वास रखते थे ग्रस्त जीवन के साथ साथ भक्ति मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया और प्रत्येक जीव में ईश्वर का दर्शन करते थे और सेन समाज द्वारा 5 मई को उनकी जन्म जयंती पर पूजा अर्चना हवन प्रसादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी सेन समाज लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सेन शिरोमणि महाराज की जयंती मनाई जिसमें सभी सेन समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी सेन समाज लोगों ने बड़े उत्साह के साथ सेन शिरोमणि महाराज की जयंती मनाई जिसमें सभी सेन समाज के लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment