बाँदा, जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 13, 2025

बाँदा, जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित  



बाँदा, जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में टायलीकरण, बाउण्ड्रीवाॅल, दिव्यांग शौचालय आदि का कार्य जो अवशेष बचा है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में सुधार किये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षाधिकारियों को दिये। बालिका शिक्षा के अन्तर्गत कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय के डोरमैट्री निर्माण कार्य तथा कम्प्यूटर लैब निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उक्त कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को  दिये। उन्होंने केजीबीवी विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।  उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक विद्यालय में माॅडल वाटिका में 15 अगस्त को बेहतर कार्यक्रम कराये जायें। मध्यान भोजन वितरण की समीक्षा करते हुए छात्र उपस्थित के अनुसार भोजन गुणवत्ता एवं मीनू के अनुसार वितरित कराये जाने तथा रोस्टर बनाकर जिन ब्लाकों में बच्चों के आधार बनाये जाने अधिक है, उनमें प्राथमिकता पर आधार बनाये जायें। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारी एवं सीडीपीओ को समन्वय करते हुए अवशेष बालवाटिका बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने तथा विद्यालय की अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री अव्यक्त राम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here