जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्री देवेन्द्र सिंह जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 13.08.2025 को दोपहर 01:00 बजे श्रीमान श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा जनपद कारागार, बांदा का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम श्रीमान श्रीपाल सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा बैरक सं0-4ए व 4 बी व मुलाहेजा बैरक का निरीक्षण किया गया जहां पर उपस्थित बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने एवं विधिक सहायता हेतु जानकारी ली गयी। निरीक्षण के दौरान दो बन्दियों को निशुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता की गयी। सचिव महोदय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा पारित निर्देशों के अनुपालन में जेल अपील दाखिल किये जाने हेतु उपलब्ध कराये गये अधिवक्ताओं के सम्बंध में सम्बन्धित बन्दियों को जानकारी प्रदान की। सचिव महोदय द्वारा पाकशाला का निरीक्षण किया गया जहां पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयी तथा वर्षा ऋतु को देखते हुए वाटर ड्रेनेज सिस्टम, जल निकासी आदि की जांच की गयी। कारागार निरीक्षण के समय उपजेलर श्री निर्भय सिंह, उपजेलर श्री आलोक त्रिवेदी एवं श्री राशिद अहमद डी०ई०ओ० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment